हलवारा एयरबेस का डीजल मैकेनिक करता था पाकिस्तान के लिए जासूसी, गिरफ्तार
लुधियाना। पंजाब पुलिस ने पंजाब में शांति भंग करने की साजिश को नाकाम करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। इलाके के हलवारा स्थित एयरबेस में डीजल मैकेनिक के तौर पर कार्यरत इस शख्स पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कब से इन गतिविधियों में संलिप्त है और उसने क्या-क्या जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी है। साथ ही दो और साथियों की तलाश जारी है। आरोपी की पहचान हलवारा एयरबेस में डीजल मैकेनिक के तौर पर कार्यरत रामपाल सिंह के रूप में हुई है। इस बारे में गुरबंस सिंह ने बताया कि स्ढ्ढ जसवीर सिंह और पार्टी को गांव टूसा के रामपाल के संबंध में कुछ बरस कुवैत में रहकर आने की सूचना मिली थी। इस वक्त हलवारा एयरबेस में डीजल मैकेनिक के रूप में काम कर रहा है। इतना ही नहीं रामपाल अपने साथी सुखकिरण ङ्क्षसह उर्फ सुक्खा और साबिर अली समेत कट्टरपंथी संगठनों के साथ मिला हुआ है। गैरकानूनी गतिविधियां चलाकर पंजाब में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान में बैठे एजेंट अदनाल के साथ संपर्क में है। वह उन्हें एयरबेस की अंदरूनी खुफिया जानकारी और फोटो भेजता है।
सुरक्षा घेरे में बैठकर राष्ट्रविरोधी गतिविधि
Advertisements
Advertisements