सुरक्षा के लिये लगवायें कोरोना का टीका
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व नगर पालिका चेयरमेन पं. प्रकाश पालीवाल ने जनता से की अपील
बिरसिंहपुर पाली। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद पाली के पूर्व अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल ने समस्त नागरिकों से कोरोना का टीका लगावाने की अपील की है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी भी बरकरार है। दुनिया भर के विशेषज्ञ लगातार कोविड की तीसरी लहर आने की चेतावनी दे रहे हैं। जिसके दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक होने की संभावना है। ऐसे मे टीका ही एकमात्र उपाय है जो हमे इससे बचा सकता है। श्री पालीवाल ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमे किसी प्रकार का साईड इफेक्ट नहीं है। उन्होने समस्त जिलेवासियों से स्वयं वैक्सीनेशन कराने तथा अपने परिजनो एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करने का आग्रह किया है।