सुरक्षा और लक्ष्य पर रहेगा ध्यान
एसईसीएल के नवागत सीएमडी ने किया जोहिला क्षेत्र का दौरा, बताई प्राथमिकता
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मप्र छत्तीसगढ़ की प्रमुख कोयला उत्पादक कम्पनी एसईसीएल के नवागत सीएमडी पीएस मिश्रा ने कहा है कि सुरक्षा के सांथ उत्पादन के लक्ष्य को पूर्ण करना कम्पनी की पहली प्राथमिकता है। जिसे ध्यान मे रख कर रणनीति बनाई जायेगी। गत दिवस जोहिला क्षेत्र के दौरे पर आये सीएमडी श्री मिश्रा ने टेक्निकल डायरेक्टर्स की टीम के सांथ कोयला उत्पादन और डिस्पैच महकमे के प्रमुखों से चर्चा की और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पहले उन्होने पाली मे मां बिरासिनी के दरबार मे पहुंच कर मातेश्वरी के दर्शन किये। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएमडी पीएस मिश्रा ने कहा कि एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट मालाचुआ जैसी खदानो को चालू किया जाएगा ताकि जिले के विकास को नई गति मिल सके।
सोहागपुर से शुरू हुआ नौकरी का सफर
समझा जाता है कि कंपनी के उत्पादन में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए कोयला मंत्रालय ने पीएस मिश्रा को यह जवाबदेही सौंपी है। श्री मिश्रा की नौकरी का सफर वर्ष 1987 मे सोहागपुर से मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में शुरू हुआ था। इससे पहले वे सीसीएल और बीसीसीएल के सीएमडी भी रह चुके हैं।