मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जूट मिल मे की तोडफ़ोड़
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। हुकुम चंद जूट मिल के रेल टैक पर रेल इंजन बैक करते समय वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी इंजन की चपेट में आ गया। देर रात हुए इस हादसे की जानकारी सुबह जब परिजनों व स्थानीय लोगो को लगी तो जूट मिल के दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना भी हुई । इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने मृतक के परिवार जनों की राहत एवम नौकरी देने की मांग को लेकर ओरियंट पेपर मिल के मुख्य द्वार के सामने जमकर हो हल्ला व प्रदर्शन किया। स्थिति तनाव पूर्ण होते देख स्थानीय अमलाई थाना के पुलिस बल के साथ साथ धनपुरी व बुढ़ार थाना के प्रभारियों के साथ बल को मौके पर भेजा गया। काफी देर तक पुलिस की समझाइश व प्रबंधन द्वारा मृतक के पत्नी को ओपीएम विद्द्यालय में नौकरी के साथ साथ अन्य आर्थिक सहायता देने की बात कही। जिसके बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक दीपक गर्ग सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था । बीती रात्रि रेल इंजन बैक होकर जूट मिल के अंदर जा रहा था। जिसे वह मौजूद सुरक्षा कर्मी (मृतक ) द्वारा सिंगनल बताया जा रहा था। इसी दौरान वह अंधेरे में रेल इंजन की चपेट में आ गया। सुबह उजाला होने पर उसका शव जुट मिल के अंदर जाने वाले रेल पटरियों के किनारे पड़ा हुआ मिला । जानकारी लगने के बाद परिजन व स्थानीय लोग व वहां पहुच गए ।जिसके बाद ओपीएम प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जूट मिल के दफ्तर में जमकर तोड़ फोड़ की गई । साथ ही ओरियंट पेपर मिल के सामने प्रदर्शन कर मृतक के परिजनो की नौकरी व आर्थिक सहायता व नौकरी देने की मांग की गई । कुछ समय के किए ओपीएम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया । किसी प्रकार की हिंसा न हो इसलिए अमलाई के साथ साथ धनपुरी ,बुढ़ार के थाना प्रभारियों व पुलिस बल को भी वहां भेजा गया। हालकि काफी डेट प्रदर्शन के बाद पुलिस की समझाइश व प्रबंधन द्वारा मृतक की पत्नी को ओपीएम स्कूल में नौकरी व अन्य आर्थिक सहायता की मांग पूरी करने की बात मान ली गयी । जिसके बाद मामला शांत हो गया। हालकि जुट मिल के जिस रेल पटरी पर घटना घटित हुई थी वह पड़ोसी जिले अनुपपुर के चचाई थाना क्षेत्र में आता है ।लेकिन वहां तोड़ फोड़ के बाद ओपीएम में प्रदर्शन किया गया। इसलिए कोयलांचल के तीनो थाने से पुलिस बल को वहां भेजा गया।
सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद मचा बवाल, पुलिस छावनी मे तब्दील हुआ ओपीएम
Advertisements
Advertisements