सुभाष मांझी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल

सुभाष मांझी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल 
उमरिया। नगर के रेलवे ग्राउंड मे चल रहे हैं स्व. सुभाष मांझी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मे आज प्रसार इलेवन एवं रेलवे क्रिकेट क्लब के बीच भिड़ंत होगी। कल हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों मे प्रसार इलेवन ने केसरी इलेवन को हरा कर तथा रेल्वे क्रिकेट क्लब उमरिया ने व्यवहार इलेवन शहपुरा को शिकस्त देकर फायनल मे प्रवेश किया। दोनों ही मैच मे एम्पायर कि भूमिका प्रभात रंजन वर्मा, अफ जल खान, कमल नंदा एवं निखिल विश्कर्मा ने निभाई। सेमीफाईनल मैच के मुख्य अतिथि, संभागीय क्रिकेट संघ शहडोल के चेयरमैन राकेश शर्मा ने मैदान मे दोनो टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनायें प्रेषित की। सांथ आयोजन समिति की अच्छे आयोजन के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप तिवारी, दीपक छत्तवानी, सचिव नीरज चंदानी, दीपम दर्दवंशी, सुजीत सिंह भदोरिया, जगदीश विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, सुमित गौतम, गुलाम गौस, राजा गुप्ता, रोशन गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे। फायनल मैच आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह जी होंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *