समारोह का 20 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया, 25 दल शामिल होंगे
एडवोकेट जया सुकिन ने याचिका में कहा- लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को इनॉगरेशन में ना बुलाकर संविधान का उल्लंघन किया है। PM को राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं। उसके बाद PM की सलाह पर मंत्रियों को नियुक्त करते हैं।
नई संसद विवाद में किसने क्या, कहा
- कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा, ‘कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में देश के सबसे बड़े न्यायिक परिसर का इनॉगरेशन किया। यह एक व्यक्ति के अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है, जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है।
- JD(S) अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि नई संसद देश की संपत्ति है और टैक्सपेयर्स के रुपयों से बनी है। इसलिए वे इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
- गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जहां तक नया संसद भवन बनाने की बात है तो यह नई बात नहीं है। यह 32 साल पहले कांग्रेस की ही सोच थी। अब कोई इसका बहिष्कार करता है या उद्घाटन समारोह में नहीं जाता है तो इस पर उन्हें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। नए भवन का निर्माण जरूरी था और यह अच्छा है कि अब यह बन गया है।
- UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई संसद पर बयानबाजी करना गलत है। विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। ये गैरजिम्मेदार रवैया है।
सुबह हवन-पूजा, दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे PM मोदी
नए संसद भवन में 28 मई यानी रविवार सुबह हवन के साथ पूजा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे भवन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा।