सुप्रिया की संदिग्ध मौत मामले मे युकां ने सौंपा ज्ञापन
उमरिया। जिला युवा कांग्रेस द्वारा संभागीय जिले अनूपपुर अंतर्गत बिजुरी निवासी सुप्रिया की संदिग्ध मौत मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम नीरज खरे को सौंपा गया है। ज्ञापन मे कहा गया है कि 23 वर्षीय युवती सुप्रिया तिवारी 2 मार्च 2021 को सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के एसी-3 मे अहमदाबाद से भोपाल के लिये रवाना हुई थी। गोधरा स्टेशन पर युवती अपने बर्थ से बाथरूम के लिये गई और वापस नहीं आई। परिजनो द्वारा काफी प्रयास करने पर उससे संपर्क नहीं हो सका। अगले दिन युवती का शव मप्र के खण्डवा जिले की तहसील लिंकखेड़ा के गोरिया गांव मे ब्रिज के पास पाया गया। युवा कांग्रेस का आरोप है कि मृतका के सांथ कोई ज्यादती हुई है, यह घटना उसी की परिणीति है। मप्र आज महिला अपराध मे नंबर वन हो चुका है। जहां कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। संगठन ने राज्यपाल से इस मामले की निष्पक्ष जांच तथा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु राज्य सरकार को कड़े निर्देश देने की मांग की है। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह अब्बू, अयाज खान, राहुल सिंह, अफजल खान आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुप्रिया की संदिग्ध मौत मामले मे युकां ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements