बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कुछ ही इंसान का जीवन किसी फि़ल्मी जैसा होता है। जिनकी प्रतिभा उन्हें उनकें मुकाम तक किसी न किसी बहाने खींच ले जाती है। ऐसा ही आदिवासी बाहुल्य शहड़ोल जिले के माया नगरी धनपुरी के एक छोटे से नगर से निकल संजय महतो ने हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है। वो हॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार जान्हवी कपूर के साथ ४ नवम्बर को रिलीज होने जा रही फिल्म मिली में पुलिस के रोल में नजर आइअंगे, एमपी के शहडोल जिले के एक छोटे से नगर से निकल संजय ने हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है। शहड़ोल का बेटा और नगर के लड़के के लिए बड़ी उपलब्धि है। संजय हॉलीवुड फिल्म से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत छोटे से रोल के रूप में कर रहे है। अगर किसी में कुछ करने का जज्बा और हुनर हो तो भला उसे कौन रोक सकता है। आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो कभी शहडोल के धनपुरी की गलियों में खाक छानते थे लेकिन आज हॉलीवुड फिल्मों में सुपर स्टारो के साथ फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। शहड़ोल जिले के धनपुरी के रहने वाले संजय महतो का बचपन से ही संगीत, फिल्मों में काम करने का शौख था, जिसे पहले लोकल लेवल में चीते अब्दे आयोजनों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते रहे है।
सुपरस्टार जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘मिली’ मे नजर आएंगे शहडोल के संजय
Advertisements
Advertisements