उमरिया:सुधारगृह मे रहेगी नाबालिग पीडि़ता

राजधानी भोपाल भेजी गई झिरिया सेक्स रैकेट से मुक्त कराई गई नाबालिग
बीते दिनो जिला मुख्यालय उमरिया के झिरिया मोहल्ले मे चल रहे सेक्स रैकेट से मुक्त कराई गई नाबालिग को भोपाल स्थित सुधारगृह भेज दिया गया है। जहां उसे 6 महीनो तक रखा जायेगा। इस दौरान मनोवैज्ञानिक डाक्टरों की टीम बालिका की काऊन्सिंग करेगी ताकि उसे फिर से सामान्य वातावरण मे लाया जा सके।
उमरिया। शहर के वार्ड नंबर 11, झिरिया मोहल्ले मे चल रहे सेक्स रैकेट के चुंगुल से छुड़ाई गई बालिका बीते दिनो सकुशल भोपाल पहुंच गई। पीडि़ता को यहां एक सुधारगृह मे रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय तक अपनी आयु से कई गुना बड़े और बुरी आदतों वाले लोगों के सांथ रहने के कारण किशोरी अनेक व्याधियों का शिकार हो गई है। सुधारगृह मे मनोचिकित्सकों की टीम पीडि़ता की काऊन्सलिंग करेगी। सांथ ही उसे हम उम्र बच्चों के सांथ रखा जायेगा ताकि वह पूर्ववत स्थिति मे आ सके।
लगी शराब और गुटखे की लत
बताया जाता है कि जिस्म के दलालों ने महज 15 साल की एक अवयस्क बच्ची को सब्जबाग दिखा कर नसिर्फ गंदगी की दलदल मे धकेल दिया बल्कि उसे कई तरह के नशे का आदी भी बना दिया। धीरे-धीरे वह एक बेजुबान गुडिय़ा मे तब्दील कर दी गई, जो सिर्फ उन्ही के इशारों पर चलती थी। किशोरी को शराब और गुटखे के अलावा उस माहौल की भी ऐसी लत लग गई, कि वह उसके बगैर रह ही नहीं सकती थी। यही कारण था कि अड्डे से छुड़ाये जाने के बाद वह वन स्टाफ सेंटर से भाग खड़ी हुई, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद दस्तयाब किया जा सका।
पढ़ाने के बहाने लाई गई थी बालिका
गौरतलब है कि झिरिया मोहल्ले मे चल रहे देह व्यापार केन्द्र की एक मुख्य महिला दलाल किशोरी को पढ़ाई के लिये मानपुर से उमरिया लेकर आई थी। बाद मे उसने इसे रैकेट के मास्टर माइण्ड कुशावाहा दंपति के हवाले कर दिया। पीडि़ता की मां को जब गड़बड़ी की भनक लगी तो उसने पुलिस को पूरी स्थिति से अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने एक विशेष टीम गठित की। जिसने तत्काल मौके से आरोपियों को धर दबोचा सांथ ही बच्ची को दस्तयाब किया। एसपी श्री शहवाल ने विशेष प्रयास कर पीडि़ता को सुधारगृह भेजने की व्यवस्था की है।


गंदे माहौल से दूर करने की कवायद
बच्ची को गंदे माहौल से दूर करने तथा अपनी आयु का अनुभव कराने के लिये सुधारगृह मे रखने का निर्णय किया गया है। जिससे वह अपने भविष्य के बारे मे सोच सके। पीडि़ता को एसएसी, एसटी एवं फॉस्टर केयर के तहत का लाभ दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
वीके शाहवाल
पुलिस अधीक्षक, उमरिया

Advertisements
Advertisements

One thought on “उमरिया:सुधारगृह मे रहेगी नाबालिग पीडि़ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *