प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सरल हुआ आवागमन, पुलों का निर्माण तेज
उमरिया। आवागमन के बेहतर साधन संपन्नता की निशानी मानी जाती है। देश मे जहां कहीं भी तरक्की हुई, उसका श्रेय सड़कों की सुलभता को जाता है। अच्छी सड़कें नकेवल यातायात को सुगम बनाती हैं, बल्कि विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने जिले मे कुछ ऐसा ही काम किया है। ऐसे गांव जहां सामान्य दिनो मे भी पहुंच पाना टेढ़ी खीर थी, वहां अब बारिश मे भी आसानी से जाया जा सकता है। इन सड़कों की वजह से कृषि, व्यापार से लेकर यात्री परिवहन आसान हुआ है।
बिछा सड़कों का जाल
उल्लेखनीय है कि प्रदेश मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ 25 दिसम्बर 2000 को हुआ था। इस महत्वकांक्षी योजना के तहत ग्रामों को निकटतम मुख्य सड़कों से जोडऩे का दायित्व म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को सौंपा गया। जो इस दिशा में निरंतर गतिशील है। प्राधिकारण का कार्य निर्धारित जनसंख्या वाले गावों को चिन्हित कर सड़कों के माध्यम से उन्हे मुख्य मार्गो से जोडऩा है। जिले मे मौजूद पक्की सड़कों का जाल योजना के सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रहा है।
बनवाई गई 307 सड़कें
जिले के 655 ग्रामों को वर्ष 2020-21 तक जोडऩे हेतु 1481.43 किमी लंबाई की 307 सड़के बनाये जाने हेतु केन्द्र द्वारा 47529.13 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की गई थी। जिसमें से माह अक्टूबर 2021 तक 1416.64 किमी लंबाई की 295 सड़के निर्मित की जा चुकी हैं। जिन पर 45471.34 लाख व्यय किया गया है। इसी तरह 14 उच्च स्तरीय पुल हेतु 2673.90 लाख की स्वीकृति प्राप्त है, जिनमे से 13 नग पुल बनवाये जा चुके है।
जनवरी 2022 तक पूर्णता का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा वर्तमान मे 42.04 किमी लंबाई के 4 मार्गो का निर्माण हांथ मे लिया गया था, जिसमे से 33.87 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर 2047072 लाख रूपये का व्यय किया गया है। शेष 8.85 किमी लंबाई का कार्य प्रगति पर है। जिसेे माह दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। इसी तरह उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। जिन्हे जनवरी 2022 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।
सुदृढ़ हो रही जिले की सड़कें
Advertisements
Advertisements
After I initially left a comment I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from now on whenever a comment is added I recieve 4 emails with the same comment.
Is there a way you can remove me from that service?
Kudos!
I loved as much as you will receive carried out
right here. The sketch is tasteful, your authored material
stylish. nonetheless, you command get got an edginess over that you wish be delivering the following.
unwell unquestionably come further formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case
you shield this hike.