सुदूर अंचल मे हुई जनसनुवाई
भरेवा पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों को दिया समस्यायें सुलझाने का निर्देश
उमरिया। जिला मुख्यालय मे प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम इस बार जिले के सुदूर ग्राम भरेवा मे संपन्न हुआ। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वयं उपस्थित रह कर स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। कार्यक्रम मे नायब तहसीलदार दशरथ सिंह भी उपस्थित थे। जनसुनवाई मे बिजली एवं राजस्व से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त शिकायतों के समाधान हेतु कार्यवाही के लिये कहा है। जिले के दूरस्थ ग्राम भरेवा मे जनसुनवाई का आयोजन होने से स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।
अपर कलेक्टर ने सुनी समस्यायें
जिला मुख्यालय मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर दराज से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर, उनके निराकरण का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे जग्गू प्रसाद राठौर ग्राम महरोई ने गलत सीमांकन के कारण विवाद की स्थिति निर्मित होने तथा जिला स्तरीय टीम से सीमांकन कराने का आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह गणेश सिंह ग्राम बांसा द्वारा खसरा नंबर कम्प्यूटर संगणक मे दर्ज कराने, मकरू पिता तम्मा चौधरी ने सार्वजनिक कुआं का रास्ता मुक्त कराने, पप्पू उर्फ प्रविन्द्र सेन ने पीएम आवास की किस्त दिलाने, रोहित कुमार कुशवाहा लालपुर ने पिता की मृत्यु होने के फलस्वरूप अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, राजाराम, जगतपाल सिंह, तोताराम साहू, संतोष, रामकमल, हीरालाल ग्राम सकरवार ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने, मुकेश दुबे अधिवक्ता ने स्थानीय जय स्तंभ चौक के पास अवैध रूप से रखे ठेले गुमटी हटाये जाने, कुंवारे बैगा मझगवां ने स्वरोजगार योजना के तहत आटो दिलाये जाने, पुन्नेलाल चंदवार ने मजदूरी भुगतान, जगदीश कोल सेमरिया ने पत्नी की मृत्यु होने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता दिलाने तथा नानबाई सिंह ग्राम मरदरी ने बिजली बिल अधिक आने का आवेदन प्रस्तुत किया।
सुदूर अंचल मे हुई जनसनुवाई
Advertisements
Advertisements