सुख देने का विचार ही है ‘अमृत’

संभागीय कमिश्नर के मुख्य अतिथ्य मे हुई धन्वंतरि देव की पूजा-अर्चना
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि संसार के सारे सुंदर एवं अच्छे विचार अमृत तुल्य हैं। अमृत और कुछ नहीं बल्कि एक कल्पना है। संसार की सारी शुभकामनाएं, सेवा करने तथा दूसरों को सुख देने का विचार ही अमृत है। श्री शर्मा शनिवार को बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल मे आयोजित धनतेरस के अवसर पर आयोजित धन्वंतरि देव पूजा के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हमारे ऋ षि-मुनियों ने मंदिरों, आश्रमो और गुरुकुल मे बहुत सारा अनुसंधान किया है, क्योंकि धार्मिक अनुसंधान एवं संस्था ही पूरे समाज की धुरी होती है। हम भारत के लोग हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए नकेवल हमेशा तत्पर है, बल्कि इनका सामना सदा मुस्कुराते हुए करते हैं। क्योंकि हम अगर आनंदित नहीं होंगे तो हमारे पास जो व्यक्ति आएगा उसे भी आनंदित नहीं कर सकेंगे।
उत्सव जाति और आनंद गोत्र
कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि मै भगवान धन्वंतरि के जन्मदिवस के अवसर पर सभी से यह कहना चाहता हूं कि विश्व मे कोई भी निराशा इतनी बड़ी नहीं है कि मनुष्य उसके सामने घुटने टेंक दे। हमे धनतेरस के दिन तनतेरस भी मनाना चाहिए एवं अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए। संत रविंद्र नाथ टैगोर ने कहा है कि उत्सव हमारी जाति तथा आनंद हमारा गोत्र है। आप सभी आनंदित होइए और छोटी-छोटी समस्याओं से मत घबराइए। इस दौरान कमिश्नर ने सभी को धन्वंतरि दिवस की शुभकामनाएं दी।
इन्होने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. मिलिंद शिलारकर तथा आरोग्य समिति के जिलाध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रभारी मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आकाश रंजन सिंह, डॉ. एस.के. शुक्ला, डॉ राजेश रेमोर्निकर, डॉ. केएससी बोस सहित चिकित्सा महाविद्यालय का अमला उपस्थित था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *