जहांगीरपुरी मे दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही से गरमाया राजनैतिक पारा
नई दिल्ली।जहांगीरपुरी में बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की। एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस ऑपरेशन पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें दंगे के आरोपियों के घर गिराने का विरोध किया गया है। अदालत ने कहा कि कल सुनवाई तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए। उधर, दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली BJP के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई कुछ जगहों पर जारी थी। जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी तो CJI एनवी रमना ने तुरंत रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि MCD, दिल्ली पुलिस और मेयर तक हमारा आदेश तुरंत पहुंचाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के पहले ऑर्डर के करीब 2 घंटे बाद निगम की कार्रवाई पूरी तरह रोकी गई।जब ऑपरेशन बुलडोजर को लेकर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फैसला लेगी। हम यहां पर MCD को सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए मौजूद हैं।
नई दिल्ली।जहांगीरपुरी में बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की। एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस ऑपरेशन पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें दंगे के आरोपियों के घर गिराने का विरोध किया गया है। अदालत ने कहा कि कल सुनवाई तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए। उधर, दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली BJP के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई कुछ जगहों पर जारी थी। जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी तो CJI एनवी रमना ने तुरंत रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि MCD, दिल्ली पुलिस और मेयर तक हमारा आदेश तुरंत पहुंचाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के पहले ऑर्डर के करीब 2 घंटे बाद निगम की कार्रवाई पूरी तरह रोकी गई।जब ऑपरेशन बुलडोजर को लेकर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फैसला लेगी। हम यहां पर MCD को सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए मौजूद हैं।
मोदी जी नफरत के बुलडोजर बंद करो: राहुल
दिल्ली की गर्मी के बीच बुधवार को जहांगीरपुरी दंगे के मुद्दे ने सियासी पारा और गर्म कर दिया। जहांगीरपुरी को लेकर सुबह से ही बीजेपी और दूसरे दल के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इस जंग में दोपहर बाद कांग्रेस भी कूद गई। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्ऱवाई जारी रखने पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने ट्विटर पर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे। जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा। इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो’ राहुल ने अपने विरोध में एक तीर से दो निशाने साधे। उन्होंने एक तरफ जहां बीजेपी शासित प्रदेशों में इस तरह हिंसा के मामले में बुलडोजर चलाने पर सवाल उठाए तो दूसरी तरफ उन्होंने देश में शुरू हो रहे बिजली संकट को भी उठाया। दरअसल, कई राज्यों में बिजली प्लांट में कोयले की कमी की वजह से बिजली का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इससे बिजली की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। यह समस्या कितनी बड़ी हो सकती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोयला मंत्री समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों संग इस मुद्दे पर बैठक की थी।
MCD की कार्रवाई गलत:ओवैसी
बुधवार शाम को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जहांगीरपुरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए MCD का कार्रवाई करना गलत है। ओवैसी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुझे वहां नहीं जाने दिया गया जहां कार्रवाई की गई है। कार्रवाई ने लोगों का रोजगार खत्म कर दिया। ओवैसी ने कहा कि कार्रवाई BJP नेताओं की मांग पर की गई। ओवैसी ने इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। ओवैसी के दौरे को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं, अब इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंह राव ने एक विवादित ट्वीट किया- ‘JCB= जिहाद कंट्रोल बोर्ड’। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। इधर, विपक्षी पार्टियों ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
बुधवार शाम को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जहांगीरपुरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए MCD का कार्रवाई करना गलत है। ओवैसी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मुझे वहां नहीं जाने दिया गया जहां कार्रवाई की गई है। कार्रवाई ने लोगों का रोजगार खत्म कर दिया। ओवैसी ने कहा कि कार्रवाई BJP नेताओं की मांग पर की गई। ओवैसी ने इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। ओवैसी के दौरे को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं, अब इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंह राव ने एक विवादित ट्वीट किया- ‘JCB= जिहाद कंट्रोल बोर्ड’। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। इधर, विपक्षी पार्टियों ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
आरोप-प्रत्यारोप
आप – देश भर में दंगे हो रहे हैं। जगह-जगह गुंडई और लफंगई हो रही है। ये सभी दंगे भाजपा करवा रही है। हम गारंटी देते हैं, भाजपा HQ पर बुलडोजर चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएंगे।
बीजेपी –कानून के तहत बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई की गई। इसे सियासी रंग देना गलत है।
समाजवादी पार्टी -संविधान और सुप्रीम कोर्ट की भावना के विरुद्ध दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाया गया बुलडोजर। गंगा जमुनी तहजीब, अमन, सद्भावना और गरीब की रोटी छीनने का एक और भाजपाई प्रयास है।
टीएमसी – हम लोगों को बांट के नहीं रखते। धर्म, जाति, कर्म के आधार पर अलग नहीं करते। हमारी नजर में सब एक हैं।
राजद- बुलडोजर सिर्फ जाति, धर्म देखकर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता की भी चिंता करेंगे।
Advertisements
Advertisements