सी एण्ड डी प्लांट की छत ले उड़े चोर

नगर पंचायत बुढ़ार ने कराया था दस दिन पूर्व निर्माण

शहडोल । जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली टोला में नवनिर्मित सी एन्ड डी प्लांट का छत अज्ञात चोर ले उड़े । उक्त प्लांट का निर्माण नगर के अवशिष्ट को एकत्र करने के बाद उसे अलग अलग रखने की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत बुढ़ार द्वारा कराया गया था। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि उक्त सी एन्ड डी प्लांट में में टीन शेड का निर्माण मात्र दस से 12 दिन पहले ही कराया गया था। इसके चंद चंद बाद ही अज्ञात चोरों ने शेड के छत में लगी जीआई शीट पार कर दी । जानकारी के अनुसार 40 फिट लंबे व 10 चौड़े उक्त सी एण्ड डी प्लांट में करीब 12 जीआई सीट लगाई गई थी । जिसमे से दो चार दिन बार 9 शीट चोरों की भेंट चढ़ गई लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया। इसके एक दो दिन बाद शेष बची 3 शीट भी चोरी हो गयी। अब सवाल यह उठ रहा कि जहां पुलिस जिले में कबाड़ के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिए जाने की बात कहते हुए अपनी पीठ थप थपाते नही थक रही वही इस घटना ने पुलिस की कथनी और करनी को उजागर करके रख दिया है । विदित हो कि बुढ़ार में बड्डे जैन समेत कोयलांचल में अन्य कबाड़ के ठीहे आबाद है । कुछ दिन पूर्व बुढ़ार के बड्डे कबाड़ी के ठीहे पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने छापामार कार्यवाही की थी । बहरहाल नगर में बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर खड़ा कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *