बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिले मे सीमांकन के प्रकरण अधिक संख्या मे लंबित पाए जाने पर राजस्व अधिकारियों को उमरिया जिले मे एक माह तक विशेष अभियान चलाकर सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए है। जिसके परिपालन मे10 दिसंबर के आधार पर जिले मे 4393 सीमांकन के प्रकरणो मे 2891 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है तथा 1502 प्रकरण शेष है। आज की स्थिति मे बांधवगढ़ तहसील मे कुल दर्ज 674 सीमांकन के प्रकरणों मेे 536 का निराकरण, बिलासपुर तहसील में कुल दर्ज 186 सीमांकन के प्रकरणों में 136 का निराकरण, चंदिया तहसील में कुल दर्ज 735 सीमांकन के प्रकरणों में 357 का निराकरण, करकेली तहसील मे 203 सीमांकन के प्रकरणों मे 180 का निराकरण, मानपुर तहसील मे कुल दर्ज 1886 सीमांकन के प्रकरणों मे 1229 का निराकरण, नौरोजाबाद तहसील मे कुल दर्ज 268 सीमांकन के प्रकरणों मे 159 का निराकरण तथा पाली तहसील मे कुल दर्ज 441 सीमांकन के प्रकरणों मे 294 का निराकरण किया जा चुका है। जिले मे 262 प्रकरणों मं मौके पर माप की गई है वहीं 218 प्रकरणों मे रिपोर्ट तहसील मे जमा की जा चुकी है।
जिले मे रासायनिक उर्वरक उपलब्ध
बांधवभूमि, उमरिया
सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल द्वारा बताया गया कि जिले मे विभिन्न उर्वरक वितरण केंन्द्रों के माध्यम से 17 दिसंबर को 305 किसानों को 56.445 क्विटल उर्वरक का वितरण किया गया। सहकारी समितियो के माध्यम से 47 किसानों को 11.32 क्विटल उर्वरक, मार्कफेड के माध्यम से 127 किसानों को 14.935 क्विटल एवं रिट्रेलर के माध्यम से 131 किसानों को 30.19 क्विटल उर्वरक का वितरण किया गया।