सीमांकन की रिपोर्ट जमा नही करने पर 5 राजस्व निरीक्षकों को शोकाज नोटिस

सीमांकन की रिपोर्ट जमा नही करने पर 5 राजस्व निरीक्षकों को शोकाज नोटिस
बांधवभूमि, उमरिया
सुशासन सप्ताह के तहत शासन द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष पहल करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है। उमरिया जिले मे कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा सुशासन सप्ताह मे राजस्व विभाग के माध्यम से लंबित सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के दौरान 5 राजस्व निरीक्षकों के द्वारा सीमांकन की रिपोर्ट तहसील मे जमा नही करने पर शो काज नोटिस जारी की गई है, जिसमें करकेली तहसील के राजस्व निरीक्षक विश्वंभर सिंह मरावी, मानपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक रामानंद तिवारी, नंदलाल साकेत, लखन सिंह शामिल है। इसी तरह पाली तहसील के राजस्व निरीक्षक विशाल रत्नम द्वारा सीमांकन के प्रकरणों मे मौके पर नाप नही करने तथा तहसील मे रिपोर्ट जमा नही करनें पर शो काज नोटिस जारी किया गया है।

कृषि विज्ञान केंद्र मे प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु किसानो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समन्वय कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया एवं वरिष्ट वैज्ञानिक डा.केपी तिवारी ने बताया है कि कृषि विज्ञान केन्द्र मे आज 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस एवं प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राकृतिक खेती के प्रमुख घटक, जैसे पोषक तत्व घटक घनजीवामृत, जीवामृत, बीजामृत एवं पौध संरक्षक घटक जैसे निमास्त्र, अग्नि अस्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि बनाने की विधि और उनका उपयोग विधि एवं महत्व विषय पर जानकारी दी जाएगी अत: आप लोगों से अनुरोध है कि 23 दिसंबर को प्रात: 11बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र मे पहुचकर प्रशिक्षण का लाभ उठाये।

आयुष मेले का आयोजन 25 दिसंबर को
बांधवभूमि, उमरिया
संचालनालय आयुष विभाग भोपाल के तत्वाधान मे 25 दिसंबर को प्रात:10 बजे से कालरी हाई सेकेण्डरी स्कूल मे निशुल्क आयुष मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें बात रोग, आमबात, संघीबात, गठिायाबात, आर्स, रक्तचाप, उदर रोग, एैसेडिटी, ज्वर, कास, स्वास, दमा, मिर्गी, मधुमेह, स्तरी रोगो, स्वेत प्रदर, अनियमित माहवारी, कमर दर्द, प्रदर रोग, बच्चो की बीमारियां पीलिया, रक्त की कमी एवं गंभीर तथा असाध्य बीमारियो का निशुल्क जांच एवं उपचार किया जायेगा। आयुष मेले का आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है।

24 दिसंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
बांधवभूमि, उमरिया
जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय मंगल भवन उमरिया मे दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए नियम जिसमें उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियो के संचालन, उपभोक्ता के अधिकारों के प्रति जागरूक एवं समस्यां के निदान के प्रावधान है, के संबंध मे जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के हितों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। उपभोक्ताओं को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी, कार्यशाला, प्रदर्शनी, प्रश्न मंच, रैली, नाटक आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाकर उपभोक्ता संबंधी जागरूकता संदेश दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *