सीधी थाना निवासी 22 वर्षीय युवती से भोपाल मे गैंगरेप

सूने घर मे ले जाकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के सीधी थाना अन्तर्गत ग्राम बनसुकली की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती के साथ गैंग रेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती के साथ यह घटना भोपाल में हुई है। पीड़िता ने वहां से वापस लौट कर मामले की शिकायत सीधी थाना में की है। शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला जीरो में कायम कर डायरी भोपाल भेजी है, जहां से अब आगे की कार्रवाई जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के साथ यह वारदात 12 जनवरी को हुई, शिकायत 1 हफ्ते बाद 19 जनवरी को वापस लौट कर दर्ज कराई गई है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि, वह काम की तलाश में भोपाल निवासी किसी कृष्णा नामक युवक के बुलावे पर भोपाल गई थी। रेलवे स्टेशन से उसने कृष्णा को अपने आने की जानकारी दी। युवक स्टेशन पर आकर मिला। उसने कहा, अभी काम नहीं मिल पाएगा, वापस लौट जाओ। जिसके बाद पीड़िता रेल्वे स्टेशन में ही बैठी रही। सुबह लगभग 8 बजे वह प्लेटफार्म नंबर 6 से बाहर निकली। सामने एक आटो वाला मिला, जिसने युवती से पूछा- कहां जाओगी। युवती ने कहा- कहीं नहीं, शहडोल जाना है। आटो चालक तब वहां से चला जाता है। लेकिन, कुछ देर बाद वह फोर व्हीलर लेकर वापस लौटा। जिसमें तीन लोग सवार थे। जहां से युवती को काम दिलाने के बहाने भोपाल स्थित एक घर में ले गये। वहां ले जाकर आटो चालक व एक अन्य व्यक्ति ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। तीसरा व्यक्ति (युवती के बताए अनुसार मकान मालिक) ने भी अपने नापाक इरादे को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन, युवती के मना करने और उसकी हालत देखकर उसने वहां से भगा दिया। जिसके बाद युवती जैसे तैसे अपने घर जाने के लिए ट्रेन में बैठ गई। लेकिन, वह गलती से ग्वालियर पहुंच गई। एक व्यक्ति की मदद से वह कटनी से सतना होते हुए मैहर पहुंची। जहां अपनी बहन से युवती ने आप बीती बताई। उसके डर और मानसिक स्थिति को देख बहन ने अपने घर पर उसे रोक लिया। संतुलित होने पर वह पीड़िता को अपने साथ लेकर यहां आई और परिजनों के साथ जाकर मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *