सीधी घटना के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस ने फूंका पुतला

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। विगत दिनो सीधी जिले मे एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घिनौने घटना के विरोध मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को नगर के प्रकाश चौक मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा की सोच आदिवासी, असहाय, दलित, किसान, मजदूर, महिलाओं, कन्याओं एवं युवाओं के सांथ शोषण अत्याचार करने वाली है। अब इससे छुटकारा पाने का समय आ गया है। उन्होने जनता का आहवान किया कि आने वाले चुनावों मे भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे। कार्यक्रम मे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह बघेल, राकेश शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर मनोज सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, जिला महासचिव मो. मोबीन, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फूल सिंह परस्ते, एकता परिषद के जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम नारायण पांडे, जानकी प्रसाद मिश्रा, ठाकुर राजेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रसाद कर्ण, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष साकिर खान, एडवोकेट दिलीप महोबिया, कमल नारायण सिंह, मकसूद खान, अमित शिवहरे, मानवेंद्र सिंह बघेल, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, रवि प्रजापति आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *