सीटी स्कैन मशीन के लिये सीएम का जताया आभार
उमरिया। जिला चिकित्सालय को सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने के लिये भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। पार्टी के जिला मीडिया सह प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि मप्र शासन कोविड 19 के संक्रमण की विषम परिस्थितियों से लोगों को राहत दिलाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है। पिछले कई दिनो से कोरोना पीडि़त मरीजों को सीटी स्कैन के लिये अन्य जिलों मे भटकना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इसके लिये आग्रह किया गया था। जिस पर उन्होने त्वरित जिला चिकित्सालय को सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये गये। इस उपलब्धि के लिये विधायक शिवनारायण सिंह सहित समस्त भाजपाईयों ने सीएम को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सीटी स्कैन मशीन के लिये सीएम का जताया आभार
Advertisements
Advertisements