सीएम हेल्पलाईन शिकायत निराकरण मे लापरवाही पर अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सीएम हेल्पलाईन की 1 अप्रेल से 30 अप्रेल 2022 के बीच की लंबित शिकायतों की प्रतिदिवस सायं 6 बजे वीसी के माध्यम से विभागवार सतत समीक्षा की जा रही है। सांथ ही संतुष्टिपूर्ण निराकरण करा कर शिकायतें बंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है, ताकि जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। 12 मई 2022 की सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा मे पाया गया कि लेवल 1 अधिकारियों द्वारा लंबित शिकायतों के निराकरण मे रूचि नहीं लिये जाने से विभिन्न विभागों की ग्रेडिंग सी एवं डी बनी हुई है। इस संबंध मे सतत निर्देश दिये जाने के उपरांत भी ग्रेडिंग मे सुधार नहीं हो पा रहा है। इससे स्पष्ट परिलक्षित होता है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित शिकायतें बंद कराये जाने एवं ग्रेडिंग सुधार मे कोई रूचि नही ली जा रही है। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन मे सी एवं डी लेवल वाले विभागों के लेवल-1 अधिकारियों का माह मई का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।