सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें अटेंड नही करने पर होगी कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को अटेंड नही करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि जिन विभागों में तृतीय श्रेणी शासकीय सेवक एल-1 अधिकारी है , उनके विरूद्ध कलेक्टर स्वयं अनुशासनात्मक कार्यवाही करेंगे तथा जिन विभागों में द्वितीय श्रेणी या प्रथम श्रेणी के अधिकारी एल-1 अधिकारी है उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग या राज्य शासन को भेजा जाएगा। समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने 4 से अधिक अन अटेंडेंट शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पत्रों के जवाब पोर्टल मे अनिवार्य रूप से फीड किए जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक की अध्यक्षता मे बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पंचायतों एवं नगरीय निकाय की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के संबंध मे नियुक्त प्रेक्षक पीके वर्मा की अध्यक्षता मे 12 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 10.30 बजे से बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।