सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का करें निराकरण
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे समय सीमा की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभाग प्रमुख के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक के दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा की। इस दौरान समय सीमा के पत्रों, वरिष्ठ कार्यालयो से प्राप्त होने वाले पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, टीकाकरण आदि की समीक्षा की गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिन विभागों की सीएम हेल्पलाईन मे 100 से अधिक शिकायतें लंबित है, वे यथा शीघ्र उन शिकायतों का निराकरण करें अन्यथा की स्थिति मे विभाग प्रमुख को जिम्मेंदार मानते हुए उन पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होनें कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों मे लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि विभाग मे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों से उनके टीकाकरण होने के संबंध मे पूछताछ करें आवश्यकता पडऩे पर उनसे टीकाकरण के पश्चात मिलने वाली पर्ची का अवलोकन करें । उन्होने कहा कि यदि उनके द्वारा टीकाकरण नही कराया गया है तो, उन्हे टीकाकरण करानें की समझाईश भी दी जाए। इसी तरह कलेक्टर ने प्रभारी सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग से कहा कि किन-किन बैगा हितग्राहियो ने टीकाकरण की प्रथम एवं सेकण्ड डोज प्राप्त कर ली है, इसकी विधिवत जानकारी तैयार कर प्रेषित करे, जिन हितग्राहियों द्वारा टीकाकरण नही कराया गया है, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को संवेदना अभियान अंतर्गत प्रत्येक ग्राम मे स्वास्थ्य एवं पोषण संवाद समिति का गठन करनें, आयुष विभाग को वन विभाग की मदद से जड़ी बूटी की सूची तैयार करने, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान को हमारा घर हमारा विद्यालय की जानकारी प्रदाय करनें के निर्देश दिए गए।
टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले मे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रो में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर 54 अधिकारियो की डयुटी टीकाकरण केन्द्रों के निरीक्षण हेतु लगाई गई थी, जिनके द्वारा टीकाकरण केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया गया।
बीते 24 घंटे मे 4.1 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 4.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ मे 2.4 मिमी, मानुपर मे 4.8 मिमी तथा पाली मे 5.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे आज दिनांक तक 775.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें बांधवगढ मे 772.8 मिमी, मानपुर मे 819.5 मिमी, पाली मे 734.4 मिमी वर्षा शामिल है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1057.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें बांधवगढ़ मे 1182.2 मिमी, मानपुर मे 967.3 मिमी तथा पाली मे 1024.4 मिमी वर्षा शामिल हैं ।