सीएम शिवराज ने शहडोल जिले के एक्जक्यूटिव इंजीनियर को जमकर फटकारा

शहडोल/ सोनू खान। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मॉर्निंग एक्शन जारी है. इसमें वो प्रदेश के अलग अलग जिलों में सराकारी कामकाज की समीक्षा करते हैं। उत्तर प्रदेश का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह एक बार फिर बैठक बुला ली,  आज उन्होंने शहडोल जिले की समीक्षा की. उन्होंने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की तारीफ की और काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को डांट लगायी । सीएम ने जल जीवन मिशन की मंदी रफ्तार और काम ठीक न होने पर नाराजगी जाहिर की. सीएम ने अफसरों से कहा, मैं आपके काम से पूरी तरह से असंतुष्ट हूं. शहडोल की पूरी रिपोर्ट शाम तक दीजिए. जो काम पूरे हुए हैं उनका लोकार्पण प्रभारी मंत्री , विधायकों से कराए जाएं. लोगों को योजनाओं का लाभ मिले ये देखें. हम करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं लेकिन जनता तक उसका फायदा न पहुंचे ऐसा नहीं चलेगा। नलजल योजना के काम के बारे में सही जवाब न देने पर मुख्यमंत्री ने एक्जक्यूटिव इंजीनियर को फटकार लगाई. सीएम ने कहा मुझे सीधे बताओ, जुलाई तक कितना काम होना था और कितना हुआ है. यह नहीं चलेगा, आपने टारगेट कैसे तय किया. 69768 हो गया पूरा, अभी कह रहे थे कि 50 हजार हुआ है. मुझे एक सवाल का जवाब दीजिये, जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे, कितने हुए. जब इतना नहीं बता पा रहे हैं, तो फिर कैसे मानें कि काम हुआ है. सीएम इतने गुस्से में थे कि उन्होंने फौरन प्रभारी मंत्री से कहा कि आप जाकर नल जल योजना चेक करें. काम ठीक हुआ है या नहीं. हम अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं, यह हमारा दायित्व है कि हम ढंग से देखें. बाकी मैं विभाग से पूछ रहा हूं, कई गांवों में अभी भी पानी की समस्या है, कई गांवों से शिकायत आई है. मुझे साफ जवाब दो, पानी मिल रहा है या नहीं ? ODOP में जो आपने काम किया है, उसकी मै प्रशंसा करता हूँ,इस काम को अच्छे से जारी रखिये।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *