सीएम शिवराज ने की शहडोल पुलिस की तारीफ

जवानो ने जान जोखिम मे डालकर बुढ़ार की 2 बैंकों मे डकैती गिरोह के मुख्य सरगना को किया था गिरफ्तार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहडोल पुलिस इन पर दिनों जिले में ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है।  शहड़ोल पुलिस के अच्छे सराहनीय कार्यो की सीएम शिवराज सिह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए शहड़ोल पुलिस की तारीफ की है। दरअसल बीते 24- 25 अप्रैल की दरमियानी रात्रि बुढार के दो बैंकों में अन्तर्राजीय बैंक डकैत गिरोह डकैती की नीयत से बैंक में सेंधमारी कर घसे थे , जिसे बुढार की रात्रि गश्ती पुकिस ने अपने सुखबूझ से ने केवल डकैती को नाकाम किया था बल्कि पुलिस व डकैतों के बवेच मुठभेड़ में इस गिरोह के मुख्य सरगना हशन चिकना को बड़ी मसक्कत के बाद पकड़ लिया था ,जिसे कई राज्यों के पुलिस को तलाश है। इस मुठभेड़ में 1 पुकिसकर्मि घायल हो गया था, यह पूरा मामला प्रदेश के सीएम शिवरॉज सिह के संज्ञान में आने के बाद उन्हीने अपने ट्विटर हैंडल में ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ही मध्यप्रदेश की शान है कि तारीफ करते हुए बधाई दी है ।
 24- 25 की दरमियानी रात्रि बुढार थाना क्षेत्र के राम जानकी मन्दिर के पास स्थित  यूनियन बैंक में  पश्चिम बंगाल के मालदा से आए अन्तर्राजीय बैंक डकैत गिरोह के मुख्य सरगना हशन चिकना, अपने साथी हशन शेख, अकबर शेख, गुड्डू उर्फ तारीख अहमद, राजू अंसारी, के साथ देर रात यूनियन बैंक में सेंध मारी कर बैंक में चोरी के प्रयास में थे , साथ ही बैंक के अंदर से दीवाल में सेंधमारी कर पंजाब बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन इस दौरान बुढार थाने में पदस्थ नाइट गस्त में तैनात एसआई वर्षा बैगा, व आरक्षक धन्ना लाल सोलंकी ,परिमल सिह को बैंक के अंदर से तोड़ फोड़ की आवाज सुनाई दी जिस पर तीनो ने बैंक को घेराबंदी कर चोरों कों पकड़ने का प्रयास किया ,जिसमे पुलिस व चोरों के बीच एक मुठभेड़ भी हुई जिसमें आरक्षक धन्ना लाल को चोटे आई  ,जिसका फायदा उठाते हुए 3 चोर भाग निकले इस गिरोह का मुख्य सरगना हशन शेख को बुढार पुलिस ने उसी समय धर दबोचा, जिसके बाद शहड़ोल पुलिस ने अन्तर्राजीय बैंक डकैत गिरोह का मुख्य सरगना हशन चिकना को भी गिरफ्तार कर लिया था यह वही हशन चिकना है जिसको कई राज्य की पुलिस तलास रही है।  बुढार थाने में  पदस्थ एसआई वर्षा बैगा, व आरक्षक धन्ना लाल सोलंकी ,परिमल सिह द्वारा अपने  बहादुरी का परिचय देते हुए जान जोखिम डालकर अन्तर्राजीय बैंक डकैत गिरोह के साथ मुठभेड़ कर   बैंक में डकैती की घटना को नाकाम करते हुए इस गिरोह के मुख्य सरगना हशन चिकना को पकड़ लिया था ,इस मुठभेड़ में डकैतो ने  एक पुलिसकर्मी के ऊपर कट्टे से हमला कर दिया था ,इस मुठभेड़ में एक पुकिसकर्मि घायल हो गया था,  यह पूरा मामला प्रदेश के सीएम शिवरॉज सिह के संज्ञान में आने के बाद शहड़ोल पुलिस के इस बहादुरी के लिए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में  ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ही मध्यप्रदेश की शान है कि तारीफ करते हुए बधाई दी है ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *