सीएम शिवराज कल चंदिया मे
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल जिले के चंदिया मे आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि सीएम श्री चौहान रविवार 5 अक्टूबर को प्रात: 10.20 बजे जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे से प्रस्थान कर 10.50 बजे चंदिया पहुंचेंगे। जहां आमसभा को संबोधित करने के उपरांत 11.30 पर वे शहडोल जिले के ब्यौहारी के लिये रवाना हो जायेंगे। भाजपा अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने समस्त पार्टीजनो तथा नागरिकों से सभा स्थल स्कूल ग्राउण्ड पहुंच कर मुख्यमंत्री का स्वागत करने की अपील की है।