सीएम राईज स्कूल करकेली पहुंचे प्रभारी मंत्री

बांधवभूमि, उमरिया
प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने गत दिवस जिले के करकेली मे संचालित सीएम राइज स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूंछे। छात्रों द्वारा सही जवाब देने पर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों मे भी कान्वेंट स्कूलों जैसी शिक्षा कमजोर एवं गरीब बच्चों को दिलाने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूल की पहल की है। जिसके लिये 15 करोड़ की लागत से भवन बनाये जा रहे हैं। इन स्कूलो मे कक्षा 1 से 12 तक पढाई की व्यवस्था अग्रेंजी एवं हिन्दी मीडियम मे उपलब्ध रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *