सीएम पर दर्ज हो एफआईआर
कांग्रेस की मांग, सरकार पर लापरवाही और मौतों की संख्या छिपाने का आरोप
उमरिया। कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, अन्य मंत्रियों तथा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का जिम्मेदार बताते हुए उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया ने इस आशय का ज्ञापन टीआई थाना कोतवाली सुंद्रेश मरावी को सौंपा। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, संदीप यादव आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। सौंपे गये ज्ञापन मे कांग्रेस का कहना है कि देश भर के वैज्ञानिक, डाक्टर, विशेषज्ञ और संस्थायें लंबे समय से कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक, भयानक, संक्रामक और जानलेवा होने की चेतावनी दे रहे थे, परंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। सरकार द्वारा समय रहते व्यवस्था नहीं करने के कारण महामारी ने प्रदेश भर मे अफरातफरी मचा दी।
बदइंतजामी से मरे लोग
सरकार की बदइंतजामी का नतीजा यह हुआ कि गांव से लेकर बड़े से बड़े शहरों तक अस्पतालों मे बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों की भारी कमी हो गई। हजारों कोरोना पीडि़तों को समय पर ऑक्सीजन और दवायें नहीं मिलने के कारण जान गवानी पड़ी। कोरोना महामारी के दौरान मप्र का शासकीय तंत्र पूर्व से समुचित अस्पताल, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन, आवश्यक दवायें, कोविड केयर सेंटर की समुचित व्यवस्था करने मे पूर्णत: विफल रहा।
ताकि न देना पड़े मुआवजा
कांग्रेस का आरोप है कि अपनी विफलता और अव्यवस्थाओं को छिपाने के लिये सरकार कोरोना से हो रही मौतों का आंकडा छिपाने की चाल चल रही है। प्रदेश के श्मसान, मुक्तिधाम और कब्रिस्तानो मे अंतिम संस्कार के लिये ले जाये जा शवों और सरकार द्वारा जारी मृतकों की संख्या मे जमीन और आसमान का अंतर है। यह सब प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संबंधित विभाग के मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, अन्य मंत्रियों तथा जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुनियोजित तरीके से षडय़ंत्रपूर्वक प्रदेश की जनता को भ्रमित करने के लिये और कोरोना प्रभावित मरीजों का मुआवजा डकराने के मकसद से किया जा रहा है।
दर्ज किया जाय गैरइरादतन हत्या का अपराध
मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही से हजारों लोगों की असमय ही मौत हो गई। उन्होने अपने संवैधानिेक कृत्यों का पालन न कर भ्रम और अशांति फैलाने, असुरक्षा और अविश्वास का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया है। कांग्रेस की मांग है कि गैरइरादतन हत्या और सरकार की नाकामियों को दबाने के लिये मौतों का आंकड़ा छिपा कर जनता को भ्रमित करने का दुष्कृत्य करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी सहित अन्य के विरूद्ध 304, 420, 406, 467, 468, 124-ए, 124 (2) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाय।