सीएम ने झूठी घोषणाओं से की वोटों की सौदेबाजी

सीएम ने झूठी घोषणाओं से की वोटों की सौदेबाजी

पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) का तूफानी दौरा जारी, उठा रहे ज्वलंत मुद्दे

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, सीधी
मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वोटों की सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के ठीक पहले हर रोज सैकड़ों घोषणायें कर उन्होने वोटों की बोली लगाने का काम किया है। जिले की चुरहट विधानसभा क्षेत्र के तूफानी दौरे पर निकले श्री सिंह ने गत दिवस ग्राम पटना, बुढग़ौना, नैकिन, रघुनाथपुर, चोरगढ़ी, रैदुअरिया, भैसरहा, अमलई, शिकारगंज एवं बरदैला मे आयोजित जनसम्पर्क व जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि भाजपा सरकार मे महगाई आसमान छू रही है और लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। बेरोजगारी की हालत यह है कि काबिल और पढ़े लिखे युवा रोजगार न मिल पाने की वजह से आत्महत्या के लिए विवश हो रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटकर सरकार बनाने वाली भाजपा ने प्रदेश की जो दुर्दशा की है उससे हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है।

भाजपा को दें करारा जवाब
अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किये थे लेकिन भाजपा सरकार ने उनसे ब्याज सहित वसूला और कर्ज न चुकाने की स्थिति मे उन्हें जेल में ठूंस दिया। सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के लोग तरह-तरह के प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने की जो कोशिश कर रहे हैं। उन्हें करारा जबाब देते हुए मुझे अपना बहुमूल्य आशीर्वाद प्रदान करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *