सीएम नवीन एम्बुलेंस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर आज करेंगे सेवाओं का शुभारंभ
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 29 अप्रैल 2022 को प्रात: 11.15 बजे लाल परेड ग्राउंड भोपाल से प्रदेश मे एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट अंतर्गत नवीन एम्बुलेंस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा वेबकॉस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे किया जायेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण से कहा है कि अपने क्षेत्रांतर्गत कार्यक्रम को सुलभता से प्रदर्शित कराने हेतु पांडाल, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित किया जाय।