सीएम द्वारा जिले की तीन इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हाल भोपाल से प्रदेश के 1891 सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग इकाइयों के वर्चुअल लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्थानीय मंगल भवन मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, राजेंद्र कोल, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पेंद्र सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला, अग्रणी बैंक प्रबंधक एसएल मिरी, बैंकर्स, नये उद्यमी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे अतिथियों ने इकाई स्थापित करने वाले युवा उद्यमियों तथा बैंकर्स को सम्मानित किया। महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभाग को जिले मे 44 इकाईयों की स्थापना का लक्ष्य मिला था जिसके विरूद्ध 52 हितग्राहियों को 339 लाख का ऋण प्रदाय किया गया। इनमे से 14 इकाईयों के माध्यम से 332 युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है। आगामी 6 महीनों में 12 इकाईयों का स्थापित होना प्रस्तावित है, जिसमें 575 लाख रूपये का पंूजी निवेश होगा तथा 136 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के मे प्रतीक स्वरूप जिले की तीन इकाईयों मे. ऊषा राईस मिल, प्रो. अभिषेक राय ग्राम खैरा, मे. सृजन ब्रिक्स उद्योग प्रो. रिंकी कुमारी ग्राम पोस्ट पिनौरा तथा मे. जयश्री मसाला उद्योग प्रो. जयश्री गुप्ता चपहा कालोनी उमरिया का लोकार्पण किया गया।
सीएम द्वारा जिले की तीन इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण
Advertisements
Advertisements