सीएम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले भर मे हुआ सीधा प्रसारण

सीएम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले भर मे हुआ सीधा प्रसारण

बांधवभूमि न्यूज, मध्यप्रदेश

उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ग्वालियर मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले भर मे सीधा प्रसारण किया गया। करकेली जनपद पंचायत के ग्राम निपनिया मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण ङ्क्षसह एवं नगर परिषद मानपुर मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने हिस्सा लिया। इसी तरह वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने शामिल लेकर आयोजन को सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार को ग्वालियर से ङ्क्षसगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों मे 1269 करोड़ रूपये अंतरित किये।
योजना नहीं आंदोलन: शिवनारायण
ग्राम निपनिया मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की दशा एवं दिशा में परिवर्तन आया है। इसके तहत मिलने वाली राशि का उपयोग महिलायें घर खर्च व बच्चों की पढ़ाई मे कर रही है। यह योजना उनके लिये वरदान साबित हुई है। श्री सिंह ने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं बल्कि बहनों को समृद्ध करने का आंदोलन है। सरकार ने कई तरह से महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाने के प्रयास किये हैं। कार्यक्रम मे सीईओ जनपद पंचायत करकेली, सरपंच, सचिव एवं हितग्राही उपस्थित थे।
महिलाओं के जीवन मे आई खुशियों: इला तिवारी
नगर परिषद मानपुर मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत महिलाओं के जीवन मे खुशियों आई है। इसी तरह शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ भी ग्रामीण जन लेते हुए आत्मनिर्भर बनें। इस मौके पर एसडीएम कमलेश पुरी ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और आगामी विधानसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान का आग्रह किया। रमेश दादू मिश्रा ने अपने उदबोधन से क्षेत्र मे हुये विकास और संचालित शास्कीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर तहसीलदार कन्हैया दास पनिका, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष भारती सोनी, महिला बाल विकास विभाग के परियोजनाधिकारी आरएन ङ्क्षसह, पर्यवेक्षक श्रीमती अभिलाषा गुप्ता, रानी मिश्रा, सीएमओ भूपेन्द्र ङ्क्षसह पेन्ड्रो, सतीश सोनी, हरीश विस्वकर्मा, रामनिधि शुक्ला, श्रीमती धरमनियां बैगा, ज्ञानप्रकाश पटेल, अनेकलाल बैगा, महेन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र प्रभाकर, बजरंग बहादुर सोनी, त्रिवेणी शरण, समरजीत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *