सीएम के कार्यक्रम मे जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त
राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदिया के पास हुआ हादसा, एक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर कल हुए सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम विनीत वंदेवाल निवासी छिंदवाड़ा बताया गया है जो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति मे शहडोल संभाग मुख्यालय मे आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे के आसपास उनका वाहन चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम देवरा के समीप अनियंत्रित हो कर एक पेड़ से जा टकराया। इस घटना मे विनीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गोविंद टेकाम एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
सीएम ने जताई संवेदना
देवरा के समीप हुई इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने ट्वीट कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह बज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
एक और सड़क हादसा, दो घायल
कोतवाली थाना अंतर्गत हाईवे पर ग्राम भरौला के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि सुरेंद्र साहू पिता संपत साहू 30 एवं झुनिया पति जोगैया निवासी पिपरिया 40 बाईक पर उमरिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक वाहन उन्हे ठोकर मारता हुआ चला गया। जिससे वे दोनो बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना के बाद दोनो घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।