सीएम की प्राथमिकता मे है संबल
खनिम व श्रम मंत्री ने दिये हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश
उमरिया। मप्र के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा है संबल योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता मे है। योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो सांथ ही पंजीकृत हितग्राहियों को पात्रतानुसार सभी लाभ प्राप्त हों। इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मंत्री श्री सिंह जिले के ताला मे आयोजित शहडोल एवं रीवा संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रम रीवा एवं शहडोल संभाग, एलपी पाठक तथा दोनो संभागों के श्रम अधिकारी, सहायक श्रम पदाधिकारी तथा निरीक्षक उपस्थित थे।
प्रवासी श्रमिकों को कौशल प्रशिक्षण
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान जो प्रवासी श्रमिक पहले एवं दूसरे चरण मे घर लौटे है, उन्हे रोजगार से जोडने एवं कौशल प्रशिक्षण दिया जाए। पूर्व मे जो पात्र हितग्राही संबल योजना मे आपात्र कर दिए गए थे, उन्हे लाभान्वित किया जाए। राज्य शासन ने विभाग का बजट बढ़ा दिया है। तेदूपत्ता संग्राहकों को योजना का लाभ देने के लिए वन, ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग संयुक्त रूप से शिविरो का आयोजन करे। विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
कोविड से मृतकों के बच्चों की मदद
उपायुक्त श्रम ने दोनो संभागों की योजनावार प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया। आपने रोजगार सेतु पोर्टल, वृहद उद्योगो का निरीक्षण, दुकान स्थापना पंजीयन तथा मृत्यु के कारण जिनके प्रकरण अयोग्य किए गए है उनके शीघ्र निराकरण कराने की बात कही। कोविड 19 बाल संरक्षण योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता का देहावसान हो गया है, उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
सीएम की प्राथमिकता मे है संबल
Advertisements
Advertisements