सीएमओ ने वार्डवासियों से कहा, नल कनेक्शन के लिये करें आवेदन
उमरिया। नगर पालिका परिषद उमरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने कल शहर के वार्ड नं. 1 एवं 2 का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थायें देखीं। इस मौके पर उन्होने बताया कि वर्तमान मे नगरीय क्षेत्र के वार्डो मे नये नल कनेक्शन का अभियान शुरू किया गया है। उन्होने छटन तथा भंगहा के वार्डवासियों को समझाईश देते हुए कहा कि वे नियम अवधि के भीतर व्यक्तिगत नल कनेक्शन हेतु निकाय कार्यालय मे लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें ताकि नये कनेक्शन दिये जा सकें। इस मौके पर नगर पालिका के उपयंत्री तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।