सीएमओ ने गठित की क्विक रिस्पांस टीम

बांधवभूमि, उमरिया
शहर मे हो रही बारिश के दौरान किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है। उन्होने बताया कि समय सीमा बैठक मे कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही की गई है। उक्त टीम उपयंत्री देवकुमार गुप्ता मो. नंबर 6260059790 एवं स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे मो. नंबर 9425183846 के निर्देशन मे कार्य करेंगी। टीम मे सुनील मिश्रा दैनिक श्रमिक (जेसीबी चालक) मो. नंबर 8839594994, मुन्ना यादव दैनिक श्रमिक (ट्रेक्टर चालक) मो. नंबर 9827161298, दीपक, लच्छू, अशोक, बाबूलाल (दैनिक श्रमिक) तथा आउट सोर्स श्रमिक रोहित, राजेश व संजय सोनखरे शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि समस्त कर्मचारी किसी भी समय निकाय क्षेत्र मे कहीं से भी आपदा संबंधी सूचना मिलते ही तत्काल स्थल पर पहुंच कर समस्या का सामाधान करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *