सीएमओ ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण
ठंड को देखते हुए अलाव तथा अन्य व्यवस्थाओं के दिेये निर्देश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले मे पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर शुक्रवार की रात अचानक शहर मे रेलवे स्टेशन के समीप संचालित आश्रय स्थल पहुंचे और वहां की व्यवस्थायें देखी। इस मौके पर उन्होने आश्रय स्थल मे रुके नागरिकों और यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली, सांथ ही बिस्तर, कमरे तथा शौचालय का जायजा लिया। सीएमओ श्री ठाकुर ने अधिकारियों को जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा आश्रय स्थल मे अलाव जलवाने, सभी जरूरी इंतजाम करने और निराश्रितों को रैन बसेरा तक पहुंचाने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी अनिल पुरी, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे।