सीएमएचओ ने दिलाई संविधान दिवस की शपथ

शहडोल । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं हमारे संविधान और संविधानिक मूल्यों को हर हमले से बचाने के लिए तत्पर रहूंगा और संविधान के मूल प्रगतिवादी स्वरूप को अक्षुण्ण रखने की शपथ लेता हूं। मैं अपने जीते जी किसी को भी संविधान में बुनियादी परिवर्तन करने अथवा खारिज करने संकीर्ण संविधान बनाकर देश पर थोपने की अनुमति नहीं दूंगा। समाज के वंचित पिछड़े एवं कमजोर तबकों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करूंगा। समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दूंगा। संविधान के पथ निरपेक्ष पक्ष को बचाने के लिए संघर्ष करूंगा। मैं भारत के बहुसंस्कृतिवादी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक समरसता व भाईचारे को बनाए रखने के लिए समर्पित रहूंगा। इस दौरान धीरेंद्र श्रीवास्तव, नीरज वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र सेन, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती कमला सिंह, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *