बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने मानपुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रगति न्यून होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। नोटिस मे उनसे 9 जनवरी को उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। पत्र मे साफ है कि समयावधि मे जवाब प्राप्त न होने, तथा समाधान कारण न पाये जाने की स्थिति मे सीईओ के विरूद्ध मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
धान विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु किसानों के लिये पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की आज 6 जनवरी 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित है। जिन किसानों द्वारा अब तक स्लॉट बुकिंग नहीं की है वे आज आवश्यक रूप से यह कार्य करा लें। स्लॉट बुकिंग के पश्चात 7 दिवस तक धान विक्रय की समय-सीमा तय है। उन्होने समस्त प्रबंधक, प्रभारी एवं आपरेटरों से कहा है कि उपार्जन केन्द्र से संलग्न सभी किसानों को इस संबंध मे अवगत कराकर स्लॉट बुकिंग कराना सुनिश्चित करें।