सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना

बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं, नीतियों तथा विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु जन सम्पर्क संचालनालय भोपाल से आये प्रचार रथ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रथ रवानगी के दौरान रथ का संचालन सरिता सिंह परियोजना क्रमांक 1 द्वारा किया गया। यह प्रचार रथ ग्रामीण क्षेत्रों मे रूट चार्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों मे भ्रमण करेगा तथा आडियो वीडियो के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी देगा। प्रथम दिन 3 अप्रैल को प्रचार रथ के माध्यम से ग्राम खिचकिड़ी, बरदढार, चौरी, कठई, भौतरा, ममान, धौरई, ओदरी, बकेली, मेढ़की, बड़वाही मे रथ के माध्यम से ग्रामीणों को तीन वर्षो मे हुई उपलब्धियों, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, पेसा एक्ट, सीएम राइज स्कूल आदि के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, महिला बाल विकास कार्यालय से विवेक द्विवेदी, महिपाल, दारथ सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत भरे गये 42746 आवेदन पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे अभियान के रूप मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दो घंटे में की जा रही है, इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा कार्य मे प्रगति लाने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों मे निकायों के वार्डवार मानीटरिंग की जा रही हैं। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा ग्रामीण निकायों की मॉनीटरिंग की जा रही है। फार्म भरने मे आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधक सीएससी, लोक सेवा गारंटी, ई दक्षता केंद्र तथा ई गर्वनेंस के अमले की ड्युटी लगाई गई है । शिविर स्थल पर महिलाओ के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा जिन महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने थे उन्हें स्थानीय अमले के माध्यम से सूचित करने की व्यवस्था की गई थी। जिले मे 3 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 42746 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली मे 15903, जनपद पंचायत मानपुर मे 12180, जनपद पंचायत पाली मे 5026, नगर पालिका परिषद पाली मे 1782, नगर पालिका परिषद उमरिया मे 2867, नगर परिषद चंदिया मे 1666, नगर परिषद मानपुर मे 1733 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे 1589आवेदन पत्र भरे जा चुके है। इसी तरह 3 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 7271 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे जनपद पंचायत करकेली मे 3264, जनपद पंचायत मानपुर मे 2183, जनपद पंचायत पाली मे 865, नगर पालिका परिषद पाली मे 172, नगर पालिका परिषद उमरिया मे 225, नगर परिषद चंदिया मे 211, नगर परिषद मानपुर में 180 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 171 आवेदन पत्र भरे गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *