उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने ग्राम पंचायत तामान्नारा मे मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया एवं काम कर रहे मजदूरो से आवश्यक बातचीत की। सियाराम सिंह के उन्नत किस्म के चने के प्रदर्शन भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अन्य शासकीय सेवक उपस्थित रहे।
सीेएम हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतो के निराकरण पर प्रमुख सचिव ने दी सीईओ को बधाई
उमरिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 मे दर्ज शिकायतो का निराकरण सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कराये जाने पर प्रमुख सचिव उमाकांत उमरांव ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि जिला पंचायत उमरिया अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतो के निराकरण मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह दिसंबर 2021 मे 86.64 प्रतिशत वेटेज प्राप्त कर ए ग्रेड के साथ द्वितीय समूह मे प्रदेश स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 9 वीं मे प्रवेश चयन परीक्षा 13 मार्च को
उमरिया। प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार ने बताया कि जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों एवं मॉडल स्कूल मे शिक्षा सत्र 2022- 23 हेतु कक्षा 9 वीं मे प्रवेश के लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को प्रात: 9.45 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गई है। आवेदन पत्र ऑनलाईन कियोस्क द्वारा भरने की तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। आवश्यक दस्तावेजों मे कक्षा सातवी की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पूर्णपता , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट कलर फोटो, खिचवाने की दिनंाक अंकित करना अनिवार्य है, सहित विद्यार्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है। आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। पात्र आवेदक सत्र 2021-22 मे कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।