सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायत भरौला एवं लोढ़ा का निरीक्षण
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत भवन भरौला एवं लोढ़ा का निरीक्षण किया। भरौला के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों और महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत मे चल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, ग्रामीणजनों से उचित मूल्य दूकान मे राशन की उपलब्धता, पेंशन योजना का लाभ, स्कूल,आंगनवाड़ी, मनरेगा योजना के कार्यो के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सचिव को दिए। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि अभ्युदय योजना मे ग्राम पंचायत भरौला को लिया गया इसमें सभी शासकीय विभाग अपनी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करके मॉडल ग्राम बनायेंगे जिसमे सभी की सहभागिता अनिवार्य होंगी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रत्येक घर से सूखा और गिला कचरा का संग्रहण किया जाएगा और उसे कचरा संग्रहण केंद्र मे जैविक और अजैविक कचरे मे विभक्त करके उपयोग किया जावेगा। कचरा को कंचन बनाने का कार्य किया जाना है। पानी निकासी के लिए पक्की नाली, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, सोख पिट, नाडेप आदि का निर्माण करके ग्राम को स्वच्छ और स्वस्थ रखना है। भ्रमण के दौरान करकेली एई शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक, एनआरएलएम, अनुपम त्रिपाठी, उपयंत्री, सरपंच और सचिव भी उपस्थित थे।