सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायत मझगवां-18 का निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायत मझगवां-18 का निरीक्षण
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत मझगवां-18 व मडवा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एएन शर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत करकेली, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन आवास, व शासन के निर्देशानुसार पुराने जल संग्रहण संरचनाओं के तहत मझगवां 18 के पुराना तालाब, मडवा में रघुवीर तालाब, तलहा तालाब, देवगवां तालाब, गनहा तालाब, पुराना तालाब, इमली बंधा बहेराडांड, जबाहर के खेत के पास तालाब का निरीक्षण किया गया। जिसमें संरचनाओं मे आवश्यक सुधार की चर्चा स्थानीय उपयंत्री, सहायक यंत्री व ग्रामीण जनों से किये जाने के उपरान्त उपयोगकर्ता समूह से उक्त तालाब मे सिघाडा उत्पादन, मत्स्य पालन व सिंचाई सुविधा हेतु उपयोग के संबंध में चर्चा की गई। ं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण जनों को तालाबों के सुधार उपरान्त सिंचाई सुविधा का लाभ मिलने, सिंघाडा उत्पादन व मत्स्य पालन से ग्रामीणजन को आर्थिक लाभ प्रदाय होने की बात कही गई।

जनपद पंचायत करकेली मे मनाया गया विश्व शौचालय दिवस
उमरिया। जिला पंचायत उमरिया अंतर्गत कार्यालय जनपद पंचायत करकेली मे विश्व शौचालय दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अंतर्गत स्वच्छ एवं सुन्दर शौचालय बनाने वाले हितग्राही ग्राम पंचायत सिलौड़ी रामदयाल बैगा, फ ूलचंद कोल व ग्राम पंचायत धनवार विजय सिंह को पुष्प गुच्छ एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सीइओ जनपद पंचायत करकेली, एसबीएम डीसी मेम, एसबीएम बीसी स्वच्छाग्राही व समस्त जनपद स्टाफ उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत करकेली मे मनाया गया विश्व शौचालय दिवस
उमरिया। जिला पंचायत उमरिया अंतर्गत कार्यालय जनपद पंचायत करकेली मे विश्व शौचालय दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अंतर्गत स्वच्छ एवं सुन्दर शौचालय बनाने वाले हितग्राही ग्राम पंचायत सिलौड़ी रामदयाल बैगा, फ ूलचंद कोल व ग्राम पंचायत धनवार विजय सिंह को पुष्प गुच्छ एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सीइओ जनपद पंचायत करकेली, एसबीएम डीसी मेम, एसबीएम बीसी स्वच्छाग्राही व समस्त जनपद स्टाफ उपस्थित रहे।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *