बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की मुख्य कार्यापालन अधिकारी इला तिवारी ने बीते दिन ग्राम पंचायत रोहनिया मे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने सरोवर के कैचमेंट एरिया मे ट्रीटमेंट करने एवं वृक्षरोपण के निर्देश दिये, साथ ही सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व उपयंत्री को कार्य मे बरती गई लापरवाही के लिये फटकार भी लगायी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर को शीघ्रता के सांथ निर्माण पूर्ण कराने के लिये कहा गया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत रोहनिया मे ही प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही लाला बैगा के आवास का निरीक्षण किया तथा उसे शौचालय बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दोरान लाला बैगा ने बताया गया कि आवास मे वह स्वयं के द्वारा बनाई गई ईट का प्रयोग कर रहा है। जिससे लागत मे कमी आई है। गांव मे जल जीवन मिशन के तहत लगाई गई टंकी एवं कनेक्शन नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि मौका निरीक्षण कर इसे तत्काल प्रांरभ करायें।
खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर नजर रखें: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनीटरिंग तथा इस तरह की गतिविधियां संचालित होने की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। बैठक मे बताया गया कि जिले मे कुल 13 खनिज नाके हैं। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर रोक लगाने की कार्रवाई करें। एसडीएम न्यायालय मे दर्ज प्रकरणों की जानकारी प्रतिमाह खनिज शाखा को भेजी जाय। राजस्व अधिकारी आरएसआई आवंटित 27 खदानों के एरिया की मार्किंग कराने के सांथ ही बोर्ड लगवायें। निर्धारित एरिया के बाहर उत्खनन की जानकारी खनिज विभाग को देने के साथ ही कार्यवाही करें।