सीईओ जिला पंचायत ने किया अमृत सरोवर कार्य का अवलोकन

सीईओ जिला पंचायत ने किया अमृत सरोवर कार्य का अवलोकन
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्राम पंचायत गिदरी, ग्राम बरबसपुर जनपद पाली में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। अमृत सरोवर योजना में प्रगति लाने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लाइन डिपार्टमेंट और ठेकेदारो के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्देशित किया अमृत सरोवर अंतर्गत जनसहयोग से तथा 15 वित्त एवं वाटरशेड अंतर्गत अनुमत्य मशीनो का उपयोग करके स्टैंडर डिजाइन,स्पेसिफिकेशन एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।संबंधित विभाग और ठेकेदारो को बैठक में लक्ष्य भी आबंटित किये गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत के तकनीकी अमले को एमपीआरडीसी द्वारा तैयार किये जा रहे तालाब कार्य मे निर्माण एजेंसी का बोर्ड लगाने, स्टैंडर डिजाइन अनुसार तालाब का आकार, वाटर ड्रेनेज,काली मिट्टी से पिचिंग आदि तकनीकी पहलुओ का ध्यान में रखकर निर्माण कार्य को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पाली जनपद में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के जीर्णोद्धार कार्यो में जनसहयोग और विभागीय कन्वर्जेंस से कार्य को वर्षा ऋतु के पूर्व पूर्ण करवाया जाय जिससे अधिक से अधिक जल संरक्षण किया जा सके।भ्रमण के दौरान ईई आर ई एस राजू प्रसाद धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पाली कन्हाई कुँवर, पाली ए ई अनिल इनवाती, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, उपयंत्री, सरपंच और सचिव भी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *