सीईओ जिला पंचायत को तीसरी बार मिला प्रशंसा पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
सीएम हेल्प लाइन के निराकरण मे बेहतर प्रदर्शन हेतु जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी को तीसरी बार प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। जानकारी के अनुसार विगत दिवस पीएस की अध्यक्षता मे ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान पीएस द्वारा जिले के कार्यों की प्रशंसा की गई। सांथ ही उन्होने सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की सराहना करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की इस गति को बनाये रखने की समझाईश दी। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने विभागीय अमले को इस उपलब्धि के लिये बधाई प्रेषित करते हुए आगे भी इसी तरह लगन से कार्य करने की अपेक्षा की है।