सीईओ की मौत के विरोध मे रखा उपवास
उमरिया। प्रदेश के खरगोन जिले के टीकड़ गुडग़ांव मे पदस्थ सीईओ राजेश बाहाती की मौत को लेकर जिले के पंचायत अधिकारियों ने सोमवार को करकेली जनपद कार्यालय के समीप उपवास रख कर अपना विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप है कि राजनैतिक दबाव के कारण स्व. बहाती का असामयिक निधन हो गया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन के उपरांत स्व. बाहाती को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश सीईओ संघ के आहवान पर आयोजित इस कार्यक्रम मे जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ जेएस तेकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी करकेली आरके मंडावी, साईओ मानपुर राजेंद्र शुक्ला, पाली दीक्षा जैन के अलावा खंड पंचायत अधिकारी रामलखन साकेत, शिवराम त्रिपाठी, राजेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र नारायण पाठक, सिद्धार्थ जैन, विनोद सिंह, आशीष अग्रवाल, प्यारेलाल यादव, शैलेंद्र गुप्ता, विनोद सिंह, गोविंद आदि उपस्थित थे।