उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने जिले भर से आये आवेदकों की जनसुनवाई मे समस्यायें सुनी तथा उनका निदान भी कराया। ग्राम भरहुत से आये राम कुमार चौधरी ने मनरेगा मजदूरी भुगतान नही होने की शिकायत की जिस पर सीईओ जिला पंचायत ने तत्काल कार्यवाही कराते हुए 71 दिन का मजदूरी भुगतान कराया। अशोक बाई ग्राम डबरौंहा ने पति की मृत्यु होने पर अन्त्येष्टि सहायता नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई । सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को राशि का भुगतान कर जानकारी भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह पिनौरा से आये मुरलीधर द्विवेदी ने ट्रायसिकल दिलाने, मोहन कुमार ग्राम बकेली ने निजी जमीन पर जबरन कब्जा करनें, आत्माराम काछी निवासी नगर परिषद चंदिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त नही मिलने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई मे तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह तथा एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा द्वारा सुनवाई की गई।
सीईओ ईला तिवारी ने सुनी आवेदकों की समस्यायें
Advertisements
Advertisements