सिर पर जा धंसा एयरगन का छर्रा
सेंट्रल एकेडमी के कार्यक्रम मे हुआ हादसा, बाल-बाल बचा छात्र
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बड़ेरी मे संचालित सेंट्रल एकेडमी स्कूल मे चल रहे बाल मेले के दौरान बच्चों की खुशियां उस समय चीखों मे बदल गई, जब गुब्बारा फोडऩे के लिये चला एयर गन का छर्रा पास ही खड़े छात्र के माथे मे जा धंसा। इस घटना मे हलांकि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ, परंतु अफरातफरी जरूर मच गई। घायल छात्र का नाम आदित्य पिता मुकेश सिंह बताया जाता है, जिसे जिला अस्पताल मे उपचार के बाद कटनी रिफर किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कि प्रबंधन द्वारा रविवार को विद्यालय मे बाल मेले का आयोजन किया गया था। जिसमे भारी संख्या मे छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे। प्रांगण मे मनोरंजन के लिये कई दुकानो के सांथ गुब्बारा फोडऩे वाला स्टाल भी लगा हुआ था इसी बीच किसी छात्र ने बैलून फोडऩे के लिये एयरगन चलाई, जिससे निकला छर्रा आदित्य के कान के पास जा धंसा। हादसे के बाद घायल छात्र को आनन-फानन मे अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी रिफर किया गया है।