सिर्फ 24 घंटे मे आये 47 मरीज

जिले मे महामारी की आंधी, आधे से ज्यादा कोरोना पीडि़त उमरिया के
उमरिया। हवा बन कर जिले मे दाखिल हुई कोरोना ने अब आंधी का रूप अख्तियार कर लिया है। बीते मात्र 24 घंटों के दौरान शाम सात बजे तक जिले मे महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 47 हो चुकी थी, जबकि अभी शहडोल भेजे गये जांच सेम्पल की रिपोर्ट आशा शेष है। सूत्रों के मुताबिक यह आंकड़ा देर रात तक और बढऩे की संभावना है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि चिन्हित मरीजों मे आधे से ज्यादा याने 28 लोग उमरिया के हैं। शेष 19 ग्रामीण अंचलों से संबंधित हैं। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय होने की वजह से उमरिया मे हजारों लोगों का रोज आना जाना होता है, सांथ ही जनसंख्या मे दृष्टि से यह शहर बेहद घना है। ऐसे मे अब रोगियों की संख्या मे तेजी से बढ़ोत्तरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
अब तक की सबसे बडी उछाल
कोविड-19 आने के बाद एक दिन मे 47 मरीजों का पॉजिटिव आना एक बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इससे पहले एक सांथ इतने मरीज कभी नहीं आये। यह हालत तब है जब स्वास्थ्य विभाग केवल संक्रमित मरीज की कांटेक्ट लिस्ट के आधार पर जांच करा रहा है। यदि रेण्डम जांच कराई जाय तो मरीजों की संख्या हजारों मे हो सकती है।
तीन सौ के पार हुआ आंकड़ा
इसके सांथ ही अब जिले मे कोरोना महामारी का आंकड़ा 300 के पार अर्थात 317 पर जा पहुंचा है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि इस इस बीमारी से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 175 को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। संक्रमितों मे से 44 का विभिन्न कोविड सेंटरों तथा 93 को होम आईसोलेटेड करके इलाज किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *