सिर्फ 10 घंटे मिल रही 3 फेस बिजली
जिले के ग्रामीण अंचलों मे बढ़ी परेशानी, अघोषित कटौती भी जारी
उमरिया। विद्युत वितरण कम्पनियों के ताजा फरमान से ग्रामीण अंचलों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जाता है कि इन दिनो शहरी क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी सभी स्थानो पर 24 मे से सिर्फ 10 घंटे ही 3 फेस बिजली की आपूिर्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार ये हालात विगत 7 मई 2021 को आये नये आदेश के बाद से बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक इसे सिंगल फेजिंग का नाम दिया गया है। जिसके तहत थ्र्री फेस बिजली की आपूर्ति रात्रि 10 से सुबह 2 बजे तथा सुबह 10 से सायं 4 बजे तक दी जायेगी। शेष समय सिंगल फेस बिजली उपलब्ध रहेगी। नई व्यवस्था से गावों मे संचालित चक्की, तेल मिल आदि का कारोबार करने वाले व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि विद्युत विभाग तय समय से कई घंटे ज्यादा 3 फेस की कटौती कर रहा है, जिससे उनका सारा कारोबार ठप्प पड़ गया है। उन्होने बताया कि इसके अलावा मेंटीनेन्स और फाल्ट के नाम पर अघोषित कटौती भी जारी है, वहीं लो-वोल्टेज की समस्या मे भी कोई कमी नहीं आई है। जिसके कारण आये दिन उनके उपकरण खराब हो रहे हैं।
बिल मे कोई कटौती नहीं
उपभोक्ताओं का कहना है कि एक ओर विद्युत कम्पनियां उन्हे 3 फेस बिजली नहीं दे रही हैं। भले ही कई बहाने बना कर अघोषित कटौती की जा रही है, परंतु बिजली के बिलों मे किसी प्रकार की कटौती नहीं की जा रही है। उल्टे खपत से ज्यादा के बिल पकड़ाये जा रहे हैं। कई लोगों ने बताया कि कोरोना काल मे उनका सारा कारोबार ठप्प पड़ गया, दूध सब्जियां आदि बिना बिके सड़ गई। ऐसे समय मे भी सरकार द्वारा राहत देना तो दूर अधिभार सहित औने-पौने तरीके से बिजली के बिल वसूले जा रहे हैं।
नहीं बदले जा रहे ट्रांसफार्मर
ग्रामीण अंचलों के नागरिकों, किसान और व्यापारियों का यह भी आरोप है कि उनके क्षेत्र मे 6-6 महीने से ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। इसके लिये वे विभाग के चक्कर काटते-काटते परेशान हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई जगहों पर क्षमता से बेहद कम हार्सपावर के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, सीजन मे लोड पड़ते ही वे धुआं छोड़ देते हैं। उनका दावा है कि अभी भी जिले मे 50 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं।
चोरी रोकने लागू की व्यवस्था
सिंगल फेजिंग व्यवस्था सिर्फ उन ग्रामीण इलाकों मे लागू है, जहां चोरी की बिजली से पंप, क्रेशर इत्यादि चलाये जाने की सूचना विभाग को मिली है। वहां भी 10 घंटे 3 फेस बिजली दी जा रही है।
शिशिर सताक्छी
सहायक अभियंता
विद्युत विभाग, उमरिया